सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा विद्युत विभाग की शिकायतें,183 शिकाएते आई, 23 का मौके पर निस्तारण
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-1024x576.jpeg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने फरियादे सुनी। इस दौरान 183 शिकाएते आई जिसमें 23 का मौके पर निस्तारण हुआ।
तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्थी व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ। फरियादियों में कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिवारा खास निवासी अमिता अग्निहोत्री ने फरियाद में कहा कि उपजिलाधिकारी के आदेश पर 27 मई 2023 को राजस्व कर्मियो के द्वारा उसके खेत की पक्की मेंडबंदी की गई थी लेकिन खेत के पडोसी बार बार मेड़ को तोड़ देते है। न ही उसे खेत जोतने दे रहे है न ही नींव खोदन दे रहे है। वहीं उसे व उसके पुत्र को झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दे रहे है। गांव निजामुद्दीनपुर निवासी नसरा बेगम ने फरियाद में कहा कि गांव का प्रधान पति उसके पुश्तैनी मकान को हडपना चाहता है।ग्रम पुरौरी निवासी प्रदीप सक्सेना ने फरियाद में कहा कि उसका करीमनगर पुरोरी मार्ग पर समर लगा हुआ है ट्रांसफार्मर के पोल काफी झुके हुए है। उसका कहना है कि किसी भी वक्त अनहोनी हो सकती है। शमसाबाद क्षेत्र के गांव किसरोली निवासी रंजना कुमारी ने फरियाद मे कहा कि उसने उपने पैतृक मकान के पास में एक मकान क्षेत्र के गांव तुर्क ललाम में खरीदा था। गांव के ही दो दबंगों ने पैतृक मकान गिराकर दीबार खड़ीकर रास्ता बंद कर दिया है। नगर के पुल गालिब निवासी इन्द्रेश कुमार ने फरियाद मे कहा कि उसके घर के सामने अवैध रुप से तंबाकू की फैक्ट्ररी चल रही है। फैक्ट्ररी से जहरीले हवा बाहर आती है जिससें जानलेवा बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इस दौरान विघायक डॉ. सुरभि, सीएमओ अवनींद्र कुमार, उपजिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, क्षेत्राधिकारी जयसिंह परिहार, नायब तहसीलदार अनवर हुसैन, सृज्जन कुमार व मनीष वर्मा आधि मौजूद रहे
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह, जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी राहुल कुमार, विघायक डॉ सुरभि, कुलदीप कुमार राजपूत व मौजूद राठौर ने 10 कृषक पुरुष व महिलाओं को सरसों की मिनी किट का वितरण किया।
क्षेत्र के गांव उलियापुर में नाले निर्माण का कार्य चल रहा है। नाले निर्माण सामग्री को प्रधान ने प्राथमिक विघायल में रखवा दिया। जिसकी सूचना पर जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र अवस्थी को मौके पर बुलाया। कार्रवाई के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर बिजली विभाग की सबसे ज्यादा 41 शिकायतें आई। जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द शिकाएतों का निस्तारण हो। जिस पर उन्होने कहा कि इसका मतलब है कि विघुत विभाग की ओर से निरंतर लापरवाही बरती जा रही है। 23 सितंबर को कंपिल क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी रामभरोसे के बाढ के पानी में डूबकर मौत हो गई थी। जिलाधिकारी व विघायक ने मृतक पत्नी राजकुमारी को दैवीय आपदा के तहत 4 लाख रुपए का चैक प्रदान किया।
Post Comment