ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर; नगर के व्यस्त मुंडिया तिराहे से मुंडिया पिस्तौर होकर रामनगर एंव बाया बाजपुर गांव पिपलिया होकर काशीपुर जाने बाले नेहरु मार्ग पर ईदगाह मुंडिया पिस्तौर के पास सड़क पर हो रहा गड्ढा किसी सम्बंधित अधिकारी या जनप्रतिनिधि को दिखाई नही दे रहा है।जिसके परिणाम स्वरूप आये दिन इस गड्ढे में गिरकर बाइक सवार एंव राहगीर चोटिल हो रहे हैं बरसात के मौसम में तो ये गड्ढा पानी भर जाने से और भी सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है
यहां बता दें कि गूगल मैप पर इस मार्ग से ही रामनगर व जिम कार्बेट पार्क को जाने व आने बाले टूरिस्टों के वाहन निकलते हैं इस लिए भी इस मार्ग की बहुत अहमियत है बाबजूद इसके किसी का भी ध्यान इस मार्ग पर हो रहे इस गड्ढे की तरफ नही जा रहा है स्थानिय दुकानदार युसूफ अली.उस्मान अली,नासिर अली.रईस अहमद.वसीम अहमद.हाजी लियाकत अली.युसूफ रज़ा.सुहैल फरीदी. आदि ने जल्द से जकड़ इस गड्ढे को ठीक कराने की मांग की है ।