आनलाइन भैंस खरीदने के नाम पर ग्रमीण से ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-1024x576.jpeg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
गांव हजरतपुर पैथान निवासी एक ग्रामीण से भैंस खरीदने के नाम पर आन लाइन 89 हजार 8 सौ 48 रुपए की ठगी कर ली।
क्षेत्र के गांव हजरतपुर पैथान निवासी महेश चन्द्र ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसने सोशल मीडिया पर भैंस खरीदने की विज्ञापन देखा। तो उसने विज्ञापनदाता राजस्थान प्रांत के जयपुर के पाट्या की ढाणी जयरामपुरा निवासी सोनू कुमार जाटव ने उसे आनलाइन भैंस दिखाई। भैंस का सौदा 48 हजार रुपए में तय हुआ। सोनू ने कहा कि जब भैंस घर पहुंच जाएगी तब आपको ड्राइवर को पैसा देना होगा। जिसपर उसने ड्राइवर का नंबर नोट कराया। सोनू व ड्राइवर ने परमीशन कार्ड के नाम पर 3 हजार 9 सौ 99, जीपीएस टैक्स के नाम 16 हजार, 17 हजार 7 सौ 50, 11 हजार 5 सौ, 15 हजार 9 सौ 99 रुपए अलग अलग खातों में डलावाए। जब उसे शक हुआ तो उसने बैंक का खाता चैक किया तो पता चला कि खाते में 29 हजार 9 सौ 95 रुपए नही थें। सोनू व उसके ड्राइवर ने उससे 89 हजार 8 सौ 48 रुपए की ठगी कर ली है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
Post Comment