×

व्यापारियों ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

**रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।फिरोजाबाद।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी सौरभ दीक्षित से उनके कार्यालय पर मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें नगर में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की है।महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि दीपावली पर्व पांच दिनांें का मनाया जाता है। सदर बाजार में पूरे नगर के ग्राहक खरीदारी करने आते हैं, त्योहार पर व्यापारी अपनी दुकानों को आगे तक सजाता है। धनतेरस, छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली, पड़वा एवं भाईदौज तक सेंट्रल टॉकीज, गंज चैराहा, सदर बाजार, घंटाघर, छोटा चैराहा, इमामबाड़ा, नालबंद चैराहा तक ई-रिक्शा, टेंपो, चार पहिया वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया जाये। जिससे दीपावली पर्व पर बाजारों में जाम से लोगों को मुक्ति मिल सकें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों की बात को गंभीरता से सुनकर समस्या की समाधान का पूर्ण आश्वासन दिया। इस दौरान रामबाबू झा महानगर महामंत्री, रमाशंकर दादा महानगर उपाध्यक्ष, चंचल गोयल महानगर महामंत्री, अनिल गुप्ता अमीना युवा महानगर अध्यक्ष, सुभाष यादव, राकेश बाबू शर्मा, सुशील जाट, जाकिर पहलवान, विकास लहरी, रवि यादव, सुफियान सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Previous post

ठठिया पुलिस ने नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी डाक्टर को पहले पकड़ा फिर छोड़ा फिर एसपी के आदेश पर मुकदमा लिख कर भेजा जेल

Next post

इंजीनियरिंग कॉलेज व डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत्न अनुसुचित जाति,अनुसूचित जन जाति तथा पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलेगी आवासीय सुविधा

Post Comment

You May Have Missed