इंजीनियरिंग कॉलेज व डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत्न अनुसुचित जाति,अनुसूचित जन जाति तथा पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलेगी आवासीय सुविधा
।बाक्स:- रोडवेज बस स्टैंड ग्राम तैमूरपुर दीपा तथा ग्राम रसूलपुर पिरथी मैं कराया गया है छात्रावास का निर्माण।रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।बिजनौर।जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मुख्यालय स्थित इन्जीनियरिंग कालेज तथा डिग्री कालेज में अध्ययन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों के छात्र छात्राओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा निम्न तीन राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालिका) निकट रोडवेज बस स्टेशन बिजनौर, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालक) ग्राम तैमूरपुर दीपा बिजनौर, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालक) ग्राम रसूलपुर पिरथी बिजनौर छात्रावास निर्मित कराये गये है। उन्होंने बताया कि उक्त छात्रावासो में प्रवेश के इच्छुक छात्र/छात्राए अधीक्षक, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बिजनौर से सम्पर्क करें। उक्त शिक्षा में अध्ययनरत निर्धन तथा अधिक दूरस्थ स्थान पर निवास करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रवेश में वरीयता प्रदान की जाती है। स्थान सीमित है। कृपया प्रवेश हेतु शीघ्र सम्पर्क करें।
Post Comment