सांडो के हमले से ग्रामीण हुआ गंभीर घायल,टांग टूट कर दो भाग में बटी
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241016-WA0130-1-1024x576.jpg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज – कम्पिल क्षेत्र के गांव पुंथर दयामाफी निवासी जिलेदार (45) अपने खेत में काम कर रहा था तभी कहीं से आकर दो सांड उसके खेत में लड़ने लगे यह देख वह उनको भगाने गया। जब वह सांडो को भगा रहा था तभी उन दोनों सांडो ने उस पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया उसकी टांग बीच से टूट गई उसकी चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने बचाया। परिजन सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment