×

भारत सरकार की एपिड योजना के तहत ब्लाक सभागार में हुआ आयोजन,मौजूद रहे सांसद मुकेश राजपूत


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में भारत सरकार के समाज कल्याण की एपित योजना के अंतर्गत दिव्यांग रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सांसद मुकेश राजपूत व ब्लाक प्रमुख पति अरुण दुबे भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान जिला मुख्यालय से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित सिंह व श्रवण विशेषज्ञ डॉक्टर बाल गोपाल चौधरी ने दिव्यांगों का परीक्षण किया। इसके बाद उपकरण के लिए 70 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से दिव्यांग जनों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन,एकसिवाएल्बो बैसाखी, दृष्टि बाधितार्थ होल्डिंग छड़ी, ब्रेल किट व एडीएल किट दी जाएगी। इस मौके पर एडीओ आएसवी अनुराग सक्सेना, ऋषि पाल सिसोदिया, मनोज तिवारी सत्यवर्धन व सागर दुबे आज मौजूद रहे।

Previous post

सांडो के हमले से ग्रामीण हुआ गंभीर घायल,टांग टूट कर दो भाग में बटी

Next post

किसानों ने 126 धान को राइस मिलों द्वारा नहीं खरीदने पर एसडीएम का किया घेराव किसानों ने कहा हमारा धान नहीं खरीदा गया तो सरकार हमसे कह रही है मक्का लगाने के लिए हम किसी भी कीमत पर नहीं लगाएंगे

Post Comment

You May Have Missed