अबैध आतिशबाजी भंडारण में टेंट हाउस संचालक गिरफ्तार
ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।फर्रुखाबाद।अबैध आतिशबाजी बरामद होनें के मामले में पुलिस नें टेंट हाउस चालक को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया|बीते दिन कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम विजाधरपुर निवासी ओमकार सक्सेना के घर से भारी मात्रा में पुलिस नें अबैध आतिशबाजी बरामद की थी| पुलिस नें आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था | गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी ओमकार को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया |
Post Comment