ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर /सहकारी समितियों से जुड़े किसानों को 11 अंकों का विशेष कोड जारी कर डिजिटल यूनीक कार्ड दिया जाएगा। हर सहकारी समिति का भी विशेष कोड होगा। प्रत्येक सदस्य कृषक को पहचान पत्र मिलेगा । जिला सहकारी बैंक मुख्यालय पर अटल सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन डीपीएस राठौर ने कहा कि सहकारिता विभाग सभी सहकारी समितियों (बी-पैक्स) को यूरिया, डीएपी, खाद, बीज, कीटनाशक, लोन आदि की सुविधाजनक उपलब्धता पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है।सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जानकारी दी है।