ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान/

शाहजहांपुर / जनपद में नदियों में जल स्तर बढ़ने के बाद से नदी में कूदने की घटनाओं में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है पिछले दिनों में यदि देखा जाए तो करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा नदी में कूद कर अपनी जान दी जा चुकी है इसी क्रम में आज अजीजगंज से न्यू सिटी ककरा जाने वाले नए पुल पर आज बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे मोबाइल फोन पर बात कर एक युवती ने अपनी चप्पलें उतारी और मोबाइल फोन हाथ में लेकर नदी में कूद गई प्रशासन द्वारा जल स्तर बढ़ने के कारण पुल किनारे छोड़ी गई मोटरबोट ने लोगों द्वारा शोर मचाते ही युवती की तलाश शुरू कर दी लेकिन अभी तक न तो युवती का कोई सुराग लगा और ही युवती के विषय में कोई जानकारी मिल पाई की वह कौन थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना से पहले युवती एक युवक से बातचीत कर रही थी। युवती के कूदने के बाद वह युवक वहां से चला गया। पुल पर मौजूद लोगों ने युवती को कूदते देखा और तुरंत मदद के लिए आवाज लगाई। बाढ़ के कारण नदी में पहले से तैनात मोटर बोट से 10 मिनट के अंदर तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने एनडीआरएफ को भी सूचित कर दिया है। एक घंटे की गहन तलाश के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस युवती की पहचान और उसके कूदने के कारणों की जांच कर रही है। पुल के किनारे उतारी गई युवती की चप्पलों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *