×

साइबर ठगी में गिरफ्तार सरगना सहित आठ पर गैंगेस्टर

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।बीते लगभग तीन माह पूर्व साइबर ठगी में गिरफ्तार किये गये सरगना सहित आठ के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की है |शहर कोतवाली के मोहल्ला गढी कोहना निवासी साइबर ठग शिवम “गुप्ता कृष्णा पुत्र मुनीश गुप्ता के साथ ही उसके चार साथियों को भी पुलिस नें 14 अगस्त को गिरफ्तार किया था| आरोपी जस्ट डायल एप के माध्यम से ही लोगों को ठगने का कार्य करते थे| उनके कब्जे से 6 मोबाइल, 02 स्मार्ट वॉच, 11 एटीएम, 03 पैन कार्ड, 05 आधार कार्ड, 01 वोटर कार्ड, 01 पीली धातु की चैन, 01 पीली धातु का ब्रेसलेट, 01 गूगल पे स्कैनर, 01 कार की चाबी, 03 पर्स, 03 चैकबुक, 02 पास बुक, 14 सिम, जामातलाशी के कुल 34240 रुपया व 01 कार बरामद हुयी। शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय नें आरोपी शिवम गुप्ता व उसके आठ साथियो के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज कराया है|

Previous post

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा दीपावली भैया दूज पर्व को ध्यान में रखते हुए पनीर की दुकानों पर मारा छापा भरे नमूने

Next post

आगामी त्यौहारों पर जन सुविधा एवं कानून की स्थिति के साथ पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित बैठक में दिए डीएम ने निर्देश

Post Comment

You May Have Missed