ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ओवरटेक लेन में पानी होने पर गाड़ी स्पीड में होने के कारण ब्रेक लगाने पर अनियंत्रित होकर बाई तरफ साइड की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। हादसे में कार में बैठे सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सेफ्टी टीम व एम्बुलेंस और पुलिस ने सभी घायलों को गाड़ी से निकाल कर एम्बुलेंस से मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया। जहां देर रात उपचार के दौरान मथुरा के सहायक जीएसटी कमिश्नर की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं। जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बीती रात एक तेज रफ्तार टाटा सफारी कार अनियंत्रित होकर जाली और डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। इस हादसे में मथुरा के सहायक जीएसटी कमिश्नर अनुभव सिंह (45) की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस खबर के मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। श्रावस्ती जनपद के थाना भिनगा के शिवाजी पुरम निवासी अनुभव सिंह (45) पुत्र अनूप सिंह वर्तमान में मथुरा में सहायक कमिश्नर जीएसटी के पद पर तैनात थे। चार अगस्त को समय लगभग सात बजे अपनी टाटा सफारी कार से मथुरा से लखनऊ जा रहे थे। साथ में पत्नी रूमा सिंह एवं चालक अंकित सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी ग्राम केशवापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच साथ में थे। चालक ने बताया कि ओवरटेक लेन में पानी होने पर गाड़ी स्पीड में होने के कारण ब्रेक लगाने पर अनियंत्रित होकर बाई तरफ साइड की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। हादसे में कार में बैठे सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सेफ्टी टीम व एम्बुलेंस और सकरावा थाने के उपनिरीक्षक माता प्रसाद मय फोर्स के साथ पहुंचकर सभी को गाड़ी से निकाल कर एम्बुलेंस से मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया। यहां देर रात उपचार के दौरान सहायक जीएसटी कमिश्नर अनुभव सिंह की मौत हो गई।