ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
बिजली करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी घर पर बिजली के बोर्ड में तार लगा रहा था तभी युवक चिपक गया । परिजन सीएचसी लाए, जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सीएचसी से मेमो भेजकर कोतवाली में सूचना दी गई। पुलिस ने घटना की जानकारी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव सिलसंडा निवासी 35 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र सूबेदार ने नया बिजली का कनेक्शन कराया था। मंगलवार को लाइनमैन के कनेक्शन चालू करने के बाद वह स्वय घर में लगे बोर्ड में तार लगाने लगे उस समय बिजली नहीं आ रही थी। तार लगाते समय बिजली के आ जाने से वह चिपक कर झटके से ज़मीन पर जा गिरे। उनकी चीख सुन स्वजन गए और सीएचसी लाए जहां डा. अमरेश कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई दुश्सासन ने बताया कि दस दिन पहले उन्होंने कनेक्शन कराया था जिसे आज लाइनमैन चालू करने आए थे। लाइनमैन ने तार को जोड़ने के बाद भाई इंद्रपाल से कहा कि तुम अंदर तार जोड़ दो अभी बिजली नहीं आ रही है। इंद्रपाल के तार जोड़ते समय उसमे बिजली आ गई जिससे वह चिपक गए। सीएचसी में मृतक की पत्नी कुंती देवी व अन्य स्वजनों में कोहराम मच गया। मौत की सूचना गांव पहुंचते ही उनकी पुत्र सुखदेव, राजनारायन, सहदेव, पुत्री शीतला, छाया व सुलभा का रो रोकर बुरा हाल हो गया।