×

त्योहारों को लेकर पुलिस हुई अलर्ट निकला पैदल मार्च

**रिपोर्ट सुदेश वर्मा।बागपत/ बडौत।पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गी के निर्देशन में बडौत पुलिस ने आगामी ल्यौहारो के दृष्टिगत मार्गों पर पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है।थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सराफा बजार में 24 घंटे पुलिस फोर्स को ड्यूटी पर लगा दिया।यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सराय रोड रेलवे फाटक बिजरौल रोड़ रेलवे फाटक कोताना नहर पुल दिल्ली बस स्टैंड, छपरौली चुंगी, बावली चुंगी, सराय मोड़ पर पुलिस की ड्यूटी बड़ा दी है,की गई है इस के अतिरिक्त दो पुलिस मोबाइल टीम 5 वाहन डायल 112 पीआरवी लगातार शहेर में तैनात रहेगें पीएसी एवं पुलिस बल का गश्त बढ़ा दिया है इस मौके पर उनके साथ एस आई विरेन्द्र कुमार एस आई विनोद एस आई सुरेश आदि मौजूद रहे

Post Comment

You May Have Missed