×

उ०प्रo सरकार द्वारा पात्र परिवारो को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान का शुभारम्भ

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी

मथुरा
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उज्जवला योजन के को लेकर बैठक की गई। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा ने अवगत कराया
जनपद मथुरा में कुल 211334 उज्ज्वला योजना के लाभार्थी है।
तीनो ऑयल कम्पनियों का ए०सी०टी०सी० एवं बी०सी०टी०सी० डाटा निम्न है। कुल उज्ज्वला गैस कनेक्शन संख्या 211334 है, ए०सी०टी०सी० संख्या 160053 है तथा बी०सी०टी०सी० संख्या 51281 है।
दीपावली पर माह अक्टूबर 2024 से माह दिसम्बर 2024 तक एक निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जाना है तथा होली के त्यौहार पर माह जनवरी 2025 से माह मार्च 2025 तक एक निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जाना है।
सब्सिडीः- प्रचलित औसत भारित दरो के आधार पर प्रति सिलेण्डर आंकलित किया गया है, जो कि निम्नवत् हैः-
(क) वर्तमान मे प्रत्येक सिलेण्डर रिफिल का उपभोक्ता मूल्य रू 812 प्रति सिलेण्डर है। उक्त मूल्य देकर आप सिलेंडर प्राप्त कर सकते है तथा 3 से 4 दिनों में आपके खातों में वापस सब्सिडी आ जाएगी
(ख) केन्द्र सरकार द्वारा पी०एम०यू०वाई० के अन्तर्गत अनुमन्य सब्सिडी रू 334.78/- प्रति सिलेण्डर है।
(ग) उपभोक्ताओं को उनके खातो में धनराशि की प्रतिपूर्ति किए जाने हेतु 50 पैसे प्रति सिलेण्डर बैंक विनिमय दर है।
(घ) तद्नुसार नेट उपभोक्ता दर रू 508.14/- प्रति सिलेण्डर आंकलित होती है।
योजनान्तर्गत सर्वप्रथम लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 कि०ग्रा० का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके 03 से 04 दिन के उपरान्त योजनान्तर्गत दिये जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते मे ऑयल कम्पनियों द्वारा अन्तरित की जायेगी।
पिछले वर्ष जनपद मथुरा में 1,98,753 उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के सापेक्ष 1,46,000 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया था।

Post Comment

You May Have Missed