चौराहा पुलिस ने 2.5 कुंतल संदिग्ध पनीर बरामद
*चौराहा पुलिस ने 2.5 कुंतल संदिग्ध पनीर बरामद*ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड बाजपुर/ उधमसिंह नगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार आगामी त्यौहारी सीजन में अवैध खाद्य पदार्थों बिक्री पर रोकथाम हेतु चलाए जाने वाले अभियान के तहत आज समय लगभग 07 बजे दोराहा दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल एएसआई सुनील कुमार द्वारा पुलिस फोर्स के साथ दोराहा चौक पर चैकिंग के दौरान रामपुर यूपी से एक व्यक्ति सलीम पुत्र मंगू निवासी करोला थाना कटघर मुरादाबाद यूपी के कब्जे से 05 ड्रमों में लगभग 2.5 कुंतल सिंथेटिक पनीर लाते पकड़ा, उक्त व्यक्ति के पास पनीर के सम्बन्ध में लाइसेंस आदि कागजात बरामद नहीं हुए।भारी मात्रा में उक्त पनीर की बरामदगी के संबंध में तत्काल मौके पर खाद्य निरीक्षक पवन कुमार को बुलाया गया, खाद्य निरीक्षक पवन कुमार की टीम द्वारा उक्त माल के सैंपल लिए गए तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया।टीमउप निरीक्षक रमेश चन्द बेलवालहेड कांस्टेबल मनोज बिष्ट,कानि. राजेश नाथ आदि थे।
Post Comment