किसानों ने 126 धान को राइस मिलों द्वारा नहीं खरीदने पर एसडीएम का किया घेराव किसानों ने कहा हमारा धान नहीं खरीदा गया तो सरकार हमसे कह रही है मक्का लगाने के लिए हम किसी भी कीमत पर नहीं लगाएंगे
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: सरकारी कांटे पर 126 धान को नही तोलने पर दर्जनों आक्रोशित किसानों ने भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा के नेतृत्व में एसडीएम राकेश चंद तिवारी का घेराव कर 126 धान को तुलवाने के लिए राइस मिलरो को निर्देशित करने की मांग की।भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा किसान 126 धान को कहां पर रखेंगे पहले ही सरकार को मना करना चाहिए था इस धान को हम परचेस नहीं करेंगे अब किसानों का धान खेत से काटकर अनाज मंडी में ले आये है तो उसको राइस मिलर परचेस करने के लिए मना कर रहे हैं जिसकी वजह से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान होगा। उन्होंने कहा अगली बार के लिए किसानों को 126 एवं 131 धान को लगाने के लिए सरकार को मना करने के आदेश जारी करने चाहिए।कुमाऊ मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने कहा किसानों का 126 धान एसएमओ एवं राइस मिलरो द्वारा नहीं खरीदा गया तो सरकार हमसे कह रही है कि मक्का लगाओ हम किसी भी कीमत पर मक्का नहीं लगाएंगे और अगली बार से 126 एवं 131 स्थान को फिर से लगाएंगे भले सरकार हमें गोली मार दे हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा है कि सरकार को एवं राइस मिलरो को 126 धान खरीदने के लिए आदेश जारी करना पड़ेगा जिससे किसानों को नुकसान से बचाया जा सकता है। राइस मिलरो द्वारा आपस में सेटिंग कर ली गई है किसान मजबूर होकर 126 धान को ओने-पोने रेट में बेचेंगे। किसान धान काटकर खेत से अपने यहां पर लेकर आ रहा है अगर राइस मिलर इस धन को नहीं खरीदेंगे तो किसान धान को लेकर कहां जाएगा उसका धान खराब हो जाएगा। और इसको किसान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने एसडीम राकेश चंद्र तिवारी से कहा सरकार को जो भी धान नहीं लग वाना है उसको पहले ही किसानों को मना करें की कौन सा धन लगाना है उसी को लगाने के लिए आदेश जारी किया जाए अगर राइस मिलरो द्वारा कोई भी अन्य वैरायटी निकल गई तो किसान उसको कभी भी नहीं लगाएंगे।भाकियू के जिला उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह निज्जर ने कहा किसानों का 126 धान राइस मिलर कम रेट में खरीद कर और महंगी रैटों पर बेचते हैं हमेशा किसानों को नुकसान होता है। हर वर्ष सरकार किसानों का उत्पीड़न करती है सरकार को कोई ना कोई बहाना चाहिए होता है आज सरकार हमारा धान नहीं खरीद रही सरकार को पहले ही फसल लगाने से पहले आदेश कर देने चाहिए यह फसल लगाई जाएगी इसके सिवा कोई भी फसल लगाई जाती है तो उसको परचेस नहीं किया जाएगा उसके लिए किसान खूद स्वयं जिम्मेदार होगा।एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा आरएफसी के अधिकारी आ रहे हैं किसानों के हित को देखकर उनसे वार्ता कर किसानों की 126 धान का परचेस करने का हल निकलने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
Post Comment