ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: हरित बाजपुर फलित बाजपुर के अध्यक्ष स.मेजर सिंह संधू एवं एसडीएम डॉक्टर अमृता शर्मा सहित अन्य समाजसेवियों ने नैनीताल रोड स्थित भोला राइस मिल से लेकर नमूना,बरहैंनी,भैंसिया, बिरहा,बन्ना खेड़ा तक 25 हजार 800 वेस कीमती पौध रोपण किए गए।
हरित बाजपुर फलित बाजपुर के अध्यक्ष स.मेजर सिंह संधू ने बताया 9 वर्ष से हमारे द्वारा 10 से 12 फीट के बेहतरीन फूल वाले पौधे जिसकी 150 रुपए की प्रति पौधे की कीमत है जो हमारे द्वारा लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया और लोग 15 से 20 का पौधा लगाते हैं। हमारे द्वारा शुद्ध हवा ऑक्सीजन को लेकर ऐसे पौधे चिन्हित किए गए हैं जींससे स्वच्छ हवा मिल सके और उनके फूलों से लोगों तक खुशबू पहुंचे। उन्होंने बताया लगातार हमारे द्वारा पौधे लगाए जा रहे हैं उनकी देखरेख भी हमारे द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया जो हमारे सहयोगी हैं उनके सहयोग से हम इन पौधों को लगा रहे हैं।और वह लोग भी इनकी देखने में पूरा सहयोग करते हैं।और पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी आम आदमी की भी बनती है।इस मौके पर ज्येष्ट ब्लॉक प्रमुख रजनीत सिंह सोनू,सुबोध गुप्ता,हरमिंदर सिंह बरार,गोल्डी सूरी,आदि थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *