रिप्प आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कोतवाली पुलिस एवं ड्रग्स टीम की संयुक्त टीम द्वारा बन्नाखेड़ा इट्टव्वा में मेडिकल की दुकानों की चेकिंग की गई चेकिंग दो मेडिकल की दुकानों को चेक किया गया तथा चेकिंग के दौरान साई मेडिकल में अनियमित्ता पाए जाने पर इस मेडिकल को ड्रग टीम द्वारा सीज किया गया। तथा इस मेडिकल का स्वामी बलकार सिंह दुकान पर उपस्थित नहीं मिला जबकि उनके द्वारा अपनी अनुपस्थिति में नाबालिक से उक्त मेडिकल की दुकान पर सैल्समैन का काम कराया जा रहा था।ड्रग टीम सीनियर औषधि निरीक्षक नीरज कुमार,औषधि निरीक्षक शुभम कोटनाला औषधि निरीक्षक निधि शर्मा पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक कांडपाल.उपनिरीक्षक धीरेंद्र परिहार,कानि0 मोहन खाती. सुनील टम्टा. आदि थे।