रिपोर्ट : आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ब्लॉक कार्यालय के सभागार में बीडीसी एवं ग्राम प्रधानों की बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत विभाग एवं जल जीवन निगम की समस्याएं समस्याओं का मुद्दा छाया रहा। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश सैनी ने ग्राम महेशपुरा में विद्युत पोल लगवाने एवं एलटी की तारे लटक रही है उनको टाइट करने की मांग की। ग्राम नंदपुर नरक टोपा की क्षेत्र पंचायत सदस्य ने भी विद्युत कनेक्शन एवं जल जीवन मिशन के कलेक्शन लगवाने की मांग की। सभी क्षेत्र में चार सदस्यों ने और बम ग्राम प्रधानों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा।
ब्लॉक प्रमुख सुखमन कौर औलख ने संबोधित करते हुए कहा यह बोर्ड की पहली बैठक है इसमें समस्याओं को नोट कर लिया गया है जो अधिकारी मौके पर नहीं आए हैं और जो अधिकारी आकर चले गए हैं इन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किए जाएंगे और जल्दी क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम सभाओं की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा बाजपुर ब्लॉक को उत्तराखंड राज्य में पहले स्थान पर लाना है क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम प्रधानों ने मिलकर विकास खंड की सभी ग्राम पंचायत का विकास करना है।विधायक ब्लॉक प्रतिनिधि जोरावर सिंह भुल्लर ने कहा मैं ब्लॉक प्रतिनिधि हूं और आपका जो भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से संबंधित एवं ब्लॉक से संबंधित कोई भी काम है आप मुझे लिख करके दीजिए मैं आपके काम करवाने का पूरा प्रयास करूंगा विकासखंड में विकास कार्य तेजी के साथ कराए जाएंगे यही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। कोई भी प्रधान एव क्षेत्र पंचायत सदस्य किसी भी पार्टी का हो उससे कुछ लेना देना नहीं हमें सबको मिलकर विकास कार्य करने हैं।विकासखंड अधिकारी शेखर जोशी मंडी समिति सचिव कैलाश चंद शर्मा,ज्येष्ट ब्लॉक प्रमुख रजनीत सिंह सोनू ने संबोधित करते हुए कहा सभी ग्राम सभाओं की समस्याएं एवं सरकारी योजनाएं हर व्यक्ति के घर तक पहुंचने चाहिए और जब तक चलेगी जब तक अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे ग्राम प्रधानों की समस्याओं को नोट कर उन्हें तुरंत निश्चल करने का कार्य करेंगे। इस मौके पर कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख रविंद्र कौर,राजविंदर कौर, अमित कुमार ,ज्योति,गुरप्रीत कौर,गुरविंदर कौर,एडवोकेट सतनाम सिंह,हरजसपाल सिंह हैरी, नवदीप सिंह कंग,सतनाम सिंह बल, रनजीत सिंह,हरपिंदर बाजवा आदि थे।