रिपोर्ट: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: उत्तराखण्ड सरकार के गन्ना राज्य मंत्री मंजीत सिंह राजू एवं शुगर फैक्ट्री की प्रधान प्रबंधक एवं एसडीएम अमृता शर्मा ने संयुक्त रूप से चीनी मिल का विस्तृत निरीक्षण किया।मौके पर जाकर मिल की वर्तमान स्थिति और तैयारियों का जायज़ा लिया।गन्ना राज्य मंत्री मनजीत सिंह राजू ने स्पष्ट निर्देश दिए किसी भी परिस्थिति में मिल की तैयारी में ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े शब्दों में कहा 15 अक्टूबर तक हर हाल में मिल पूरी तरह तैयार हो जानी चाहिए।ताकि समय पर ट्रायल लेकर मिल को 1 नवंबर से सुचारु रूप से गन्ना पेराई सत्र चलाया जा सके।निरीक्षण के दौरान किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। गन्ना भुगतान, पेराई, और अन्य सुविधाओं को समयबद्ध सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ हर कदम पर खड़ी है।मिल प्रशासन को साफ निर्देश दिए कि किसानों की सुविधाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।कर्मचारियों में नई ऊर्जा और जिम्मेदारी का भाव भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि समय पर पेराई शुरू होना किसानों के हित और प्रदेश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए बेहद अहम है।गन्ना मिल की तैयारियों को लेकउनकी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता किसानों में नई उम्मीद और विश्वास जगाती है। शुगर फैक्ट्री की प्रधान प्रबंधक एवं एसडीएम डॉ अमृता शर्मा ने शुगर फैक्ट्री के निरीक्षण के दौरान खामियां पाई जाने पर कर्मचारियों अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए समय पर गन्ना पेराई सत्र शुभारंभ करने के लिए चीनी मिल की मरम्मत तुरंत ही दुरुस्त की जाए।उन्होंने कहा किसानों का समय पर गन्ने का भुगतान एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।