×

धनतेरस एवं दीवाली की तैयारियों के लिए सजा बाजार, ग्राहकों का इंतजार

**रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।फिरोजाबाद। धनतेरस को पांच दिचवसीय दिपावली महोत्सव शुरू हो जायेगा। जिसको लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में विभिन्न प्रकार के आर्टिफिशियल फूल, ज्वैलरी, कपडा, बर्तन बाजार, इलैक्ट्रोनिक बाजार सज गया है। धनतेरस की पूर्व संध्या पर शहर का प्रमुख बाजार से लेकर विभिन्न बाजारों में दुकाने सज गई है। मंगलवार को धनतेरस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसको लेकर इलैक्ट्रोनिक्स, फर्नीचर के अलावा सोने-चाॅदी की दुकानों पर ग्राहकों को लेकर आकर्षण उपहार देकर उनको लुभाया जायेगा। जिससे धनतेरस पर अच्छी ब्रिकी हो सके। इसके अलावा भी आर्टिफिशयल ज्वैलरी, फूल आदि की दुकानें भी सज गई है। दीपावली पर घर को सजानें के लिए विभिन्न प्रकार के सजावट का सामान उपलब्ध है। जो कि अलग ही छटा बिखेरेगा। बाजारों में बंदनवार, बिजली के दीपक, रंगोली के अलावा सजावट के अन्य सामान उपलब्ध है। वहीं धनतेरस को लेकर नगर का बर्तन बाजार भी सज गया है। धनतेरस पर नगर के बाजारों के अलावा देहात क्षेत्रों में भी रौनक देखने को मिलेगी। वहीं शिकोहाबाद नगर के बड़ा बाजार और कटरा बाजार में रंगीन लाइटें, आर्टिफिशियल फूलों की माला एवं इलेक्टिक दीपकों की बिक्री भी शुरू हो चुकी है। जिन पर रंगीन लाइटों की झालरों की भरमार है। वहीं आर्टिफिशियल फूलों की माला, इलेक्टिक दीपकों की बिक्री भी दों की मालाओं की ही बिक्री शुरू हुई है।

Post Comment

You May Have Missed