मजदूर विद्युत लाइन से चिपका, गंभीर जला उसका हाथ
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-4-1024x576.jpeg)
फर्रुखाबाद कम्पिल क्षेत्र के गांव इजौर निवासी मोदू (27) गांव में ही एक खेत पर मजदूरी कर रहा था जैसे ही उसने खेत में फावड़ा चलाया खेत के ऊपर से गुज़री ग्यारह हज़ार की विद्युत लाइन से उसका हाथ छुल गया और वह चिपक गया आसपास खेत पर काम कर रहें लोगों ने देखा उधर दौड़े जब तक उक्त युवक का हाथ गंभीर जल गया गंभीर हालत में परिजन सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment