धामपुर पुलिस ने चोरी के माल सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
बाक्स:- दो बाल अपचारियों को भी सहयोग के आरोप में लिया गया अभिरक्षा में।बिजनौर/धामपुर:- जनपद बिजनौर के थाना धामपुर पुलिस द्वारा आज चोरी के माल सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है साथ ही उसके दो बाल अपचारियों को भी अभिरक्षा में लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 2 नवंबर 2024 को वादी अंजू रानी निवासी इ०अ०कंपोजिट विद्यालय अमखेड़ा संजरपुर थाना धामपुर जनपद बिजनौर में थाना धामपुर पर तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय कंपोजिट विद्यालय अमखेड़ा संजरपुर से इनवर्टर बैटरा एलइडी एलजी कंपनी , तथा दो कंप्यूटर सीपीयू सहित एवं दो कूलर आदि सामान चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना धामपुर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 520 / 2024 दर्ज कर विधि के कार्यवाही आरंभ की गई। मुकदमे की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त चेतन पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम सब्दलपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर का नाम प्रकाश में आया। थाना धामपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त चेतन को गिरफ्तार किया गया है ।साथ ही इसके दो बाल अपचारी साथियों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस को उनके कब्जे से उपरोक्त अभियोग से संबंधित चोरी किया गया सामान इनवर्टर ,एक बैटरा, एलईडी, दो कंप्यूटर सीपीयू सहित बरामद हुए हैं।
Post Comment