×

पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में वांछित आठ वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर।
वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहा है अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों में वांछित आठ वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवकों में तालिब पुत्र सत्तार निवासी शाहलीपुर कोटरा थाना बढ़ापुर , मोनू पुत्र लख्खी निवासी रायपुर गढ़ी थाना बढ़ापुर, नजीर पुत्र शकील निवासी ग्राम मुजाहिदा पट्टी थाना मंडावली, फहीम पुत्र मोईनुद्दीन निवासी मोहल्ला चाहशीरी थाना नगर बिजनौर , जितेंद्र पुत्र शूरवीर निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर बिजनौर, चंद पुत्र मंसूर उर्फ भूरा निवासी मोहल्ला मिर्दगान खस्सो थाना कोतवाली शहर बिजनौर, कन्हैया पुत्र जागन सिंह निवासी कन्हेड़ी थाना नूरपुर, मजहर पुत्र असगर निवासी ग्राम अहमदपुर सादात थाना नगीना देहात शामिल हैं ,सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed