×

विकास कार्यों में हो रही अनियमितताओं पर ग्रामीणों ने जताई चिंता।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर/धामपुर।
ग्राम स्तर पर अव्यवस्थाओं और विकास कार्यों में हो रही अनियमितताओं को प्रमुखता से उठाया गया। गांव बीरमपुर हुल्लासा बनखण्डेश्वर में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जों का मामला उठाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद, कब्जेदारों को बेदखल नहीं किया जा सका है। दो गांव अतुरई में पीएचसी भवन कई वर्षों से खाली पड़ा हुआ है जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं बाधित हैं। ग्रामीणों ने इसके शीघ्र संचालन की मांग की है तीनग्राम गजराजपुर के हजारों ग्रामीण जल निकासी लाइन ना होने से परेशान हैं। गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।चार ग्राम नौगांवा बड़ी मेंसरकारी कुओं को सुधारने और उपयोग में लाने की आवश्यकता है। पांच ग्राम पंचायत आशा की कन्दू में प्रस्तावित विद्यालय भवन का निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग की गई।ज्ञापन में विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने और समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कार्रवाई करने कीअपील की गई है। इस ज्ञापन को जिला स्तर के अधिकारियों के साथ साझा किया गया और जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है।ज्ञापन पर भारतीय किसान यूनियन (अराजक) के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर अपनी एकता और संकल्प का प्रदर्शन किया।

Post Comment

You May Have Missed