ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज। जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले तस्करों पर पूरी तरह जनपद में लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया है। इसी का अनुपालन करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो तस्करों को जिले की छिबरामऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 किलो गांजा और बाइक भी बरामद हुई है। जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार के निर्देशन में जिले के सभी थाना प्रभारी मादक पदार्थों की तस्करी और ब्रिक्री करने वाले तस्करों की धरपकड़ की अभियान चला रही है।
गुरुवार को छिबरामऊ पुलिस ने जिले के तालग्राम रोड बहबलपुर तिराहे से बाबा की बगिया जाने वाले मार्ग से दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें गौरव पुत्र दयाशंकर पाठक 27 वर्ष निवासी मोहल्ला काटी टोला थाना वेवर जिला मैनपुरी और हर्ष पुत्र अशोक कुमार शर्मा 23 वर्ष निवासी मोहल्ला काटी टोला डाकखाने के पास वेवर मैनपुरी हैं। पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से मादक पदार्थ 10 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपए और एक बाइक यूपी 84 A L 6360 बरामद की है।
पकड़े गए दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं।