ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। बीते मंगलवार की रात शराब की दुकान बंद करने के बाद अपने बेटे के साथ घर जाने को रवाना हुये सेल्समैन को दुकान से करीब एक किलोमीटर दूर पहुंचते ही पहले से घात लगाये बदमाशों ने घायल करते हुये लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। उपरोक्त मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दो अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मझिला में देशी व अंग्रेजी शराब और बियर की दुकान के मालिक ठठिया थाना क्षेत्र के कौलेपुर्वा निवासी वैभव चतुर्वेदी पुत्र अरविन्द चतुर्वेदी के नाम पर है। इस शराब ठेके पर थाना ठठिया के जैतापुर निवासी अमरनाथ पुत्र सिपाहीलाल सेल्समैन के रूप में कार्यरत है। बीती 15 जुलाई की रात करीब सवा 10 बजे के करीब अमरनाथ ठेके को बन्द करने के बाद अपने बेटे को साथ लेकर वापस अपने गांव स्थित घर आने के लिये बाइक से रवाना हुए थे। जैसे ही अमरनाथ दुकान से करीब एक कि.मी दूर पहुंचे ही थे कि रास्ते में पहले से घात लगाये बैठे बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन का पीछा करना शुरू कर दिया। सेल्समैन को बाइक रोकने की बात पर जब बाइक नहीं रुकी तो बदमाशों ने डंडे से प्रहार करते हुये अमरनाथ को घायल कर दिया था। बाइक गिरने से सेल्समैन के बेटे को भी चोट आई थी। बाइक गिरने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन के पास मौजूद बैग को लूट लिया था। सेल्समैन के मुताबिक बैग में दुकान की बिक्री का एक लाख तीस हजार रुपए मौजूद बताया गया था। सेल्समैन के चिल्लाने पर आसपास से गुजर रहे राहगीरों के आने से पहले ही बदमाश भाग निकले थे। घटना की जानकारी इंदरगढ़ पुलिस को दी गई थी। एसपी विनोद कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था।
लूटपाट की घटना की जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिये खोजबीन शुरू कर दी थी। आखिर पुलिस को सफलता हांथ लगी।
चेकिंग अभियान और बदमाशों की धरपकड़ को लगी पुलिस ने इंदरगढ़ क्षेत्र के कटैया पुल के पास से दीपक कुशवाहा उर्फ फुलौरी पुत्र सुशील 19 वर्ष निवासी मझिला इंदरगढ़, और इंदरगढ़ क्षेत्र के हरईपुर मोड तिर्वा रोड से रोहित पुत्र शिवप्रकाश 27 वर्ष निवासी मझिला इंदरगढ़ को गिरफ्तार किया है। इनका आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
पूंछताँछ में दोनों युवकों ने उपरोक्त घटना को स्वीकार किया। उनके मुताबिक घटना को अंजाम देने के लिये पहले रेकी की गई थी। जिसके बाद अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटनाक्रम को अंजाम दिया गया।
पकड़े गए लोगों ने घटना में शामिल अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, इनमें राघव सिंह उर्फ जितेश पुत्र तेजेंद्र सिंह और रौनक खां पुत्र नाजिस खां निवासी मझिला इंदरगढ़ हैं। पकड़े गए युवकों ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक होंडा SP 125
यूपी 77 A 9506 जिसको पुलिस ने पकड़ा है, इस बाइक को गांव के ही परिचित अवनीश कुमार उर्फ बिल्टू पुत्र संत सिंह से घूमने की बात कहकर ली गई थी। इसके अलावा लूटे गये बैग से बरामद नकदी को आपस में बांट लिया गया और उसमें बाकी सामान फेंक दिया था।
गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने उपरोक्त बाइक के अलावा नीला बैग और 66200 रुपए की नकदी भी बरामद की है। गिरफ्तार युवकों को जेल भेजा गया है, जबकि इनके फरार साथियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी और उनकी पुलिस टीम को सफलता पर एसपी ने बधाई दी है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *