×

वन विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए वन विभाग ,राजस्व विभाग की संयुक्त टीम का किया गया गठन।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों में मोहनपुर आरक्षित वन ब्लॉक में अतिक्रमण हटाने के लिए बंदोबस्त विभाग, वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम गठित की है। टीम ने सर्वे कार्य प्रारम्भ किया। वन क्षेत्र अधिकारी महेश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वे कार्य के अंतर्गत पिलर नंबर 54 को सीमा स्तंभ तीन गाँव के तिगड्डा पर स्थापित किया है तथा टीम ने आजतक लगभग 50 हैक्टेयर भूमि पर कब्जा वन विभाग का हो चुका है और सर्वे जारी है। सर्वे कार्य की
समीक्षा ज्ञान सिंह, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा लगातार की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सर्वे में टीम सदस्य महेश चंद गौतम क्षेत्रीय वन अधिकारी, चंद्र प्रकाश शर्मा नायब तहसीलदार सर्वे, राम लोचन सर्वेयर, रूचित चौधरी वन दरोगा, संजय राणा वन रक्षक, अनिल कुमार, विपिन कुमार, प्रिंस कुमार सर्वे लेखपाल और सामाजिक वानिकी प्रभाग के सभी रेंज के वन दरोगा, वन रक्षक कार्यवाही टीम शमिल रहे। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने वन भूमि को अवैध कब्जे में लिया हुआ है, उनको अति शीघ्र जमीन खाली करने का निर्देश निर्गत किए गए हैं। सर्वे कार्य में बबलू, मोनू आदि किसान सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने किसानों का आह्वान कि वन विभाग की भूमि को यथाशीघ्र खाली करना सुनिश्चित करें।

Post Comment

You May Have Missed