पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
।बाक्स:- घर के अंदर कमरे में सोफे पर पडा मिला मृतक, रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।———————————–बिजनौर/धामपुर। थाने के अंतर्गत ग्राम मिल्क तखावली में एक युवक का शव उसी के घर में सोफे पर पड़ा मिलने से ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की सूचना गांव वासियों ने पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की । घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार धामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिल्क तखावली निवासी रविंद्र कुमार उम्र 35 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय जगपाल सिंह पीडब्ल्यूडी में क्लर्क पद पर कार्यरत था रविवार को उसके कमरे से दुर्गंध आने पर घर के आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई पड़ोसियों ने कमरे की खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो सोफे पर रविन्द्र कुमार का शव पड़ा था यह नजारा देखकर घबरा गए ग्राम वासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौका पर बुलाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि दिपावली की देर शाम को रविंद्र कुमार गांव में देखा गया था। इसके बाद वह किसी को भी गांव में नजर नहीं आया । बताया जाता है कि वह घर पर अकेला था और उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ अपने मायके में गई हुई थी ।मृतक के ताऊ राजाराम ने बताया कि यह दीपावली के दिन से नहीं दिखाई दिया था। सुबह उसके घर का दरवाजा खुला हुआ था । कमरे में दुर्गंध आ रही थी। आसपास के लोगों को बुलाया गया कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा गया रविंद्र कुमार का शव सोफे पर पड़ा था। लोगों का कहना है कि रविन्द्र कुमार शराब पीने का आदि था। लोगों ने बताया कि हर समय रविंद्र शराब के नशे में रहता था। अगर वह शराब नहीं पीता था तो उसके हाथ पैर काम नहीं करते थे। रविंद्र कुमार की मौत कैसे हुई यह अभी रहस्य बना हुआ है।
Post Comment