×

जन शिक्षण केंद्र द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम

ईस्ट इंडिया टाइम्स विशाल गुप्ता।

अम्बेडकर नगर।
ब्लॉक संसाधन केंद्र (नारी संघ कार्यालय )मालीपुर मे सामुदायिक गतिसीलता एवं महिला नेतृत्व विकास पर नारी संघ अगुवा लीडरों एवं स्टॉफ का प्रशिक्षण का आयोजित किया गया जिसमें 6 ग्राम पंचायत की नारी संघ लीडर एवं स्टाफ उपस्थित रहे उपस्थित प्रतिभागियों को परियोजना समन्वयक राम स्वरुप नें जानकारी देते हुए विस्तार से बताया कि उनके गांव का, उनके समाज का, कैसे विकास हो सकता है और अपने गांव को कैसे स्वच्छ सुंदर एवं विकसित कर सकते हैं, और अपना जीवन स्तर कैसे ऊंचा कर सकते हैं, और इसी के साथ-साथ सपनों का घर खेल के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को बताया और समझाया गया। पंचायत में कार्यरत सभी सेवादाताओं को सक्रिय करने एवं उनसे संबंधित कार्य एवं सेवा का लाभ लेने के लिए जब तक हम लोग प्रयास नहीं करेंगे तब तक हम अपने गांव का विकास नहीं कर पाएंगे। आंगनवाड़ी, आशा, एवं प्रधान, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, सभी को हमको सक्रिय करना होगा। धीरे-धीरे यह काम होगा,इतना आसान नहीं है लेकिन जब हम एक-एक सेवादाताओं से अपने अधिकार कि मांग करेंगे व्यवस्थाएं अपने आप ही ठीक होने लगेगी। इसके परियोजना निदेशक श्रीमती पुष्पा पाल जी नें बताया कि हमें सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे पेंशन, राशन,परिवार रजिस्टर नकल या किसी भी परिवार रजिस्टर की नकल कोई भी काम हो हम पंचायत में जाकर के अपना काम कराएं जब तक पंचायत कार्यालय तक अपनी पहुंच नही बनाएंगे तब तक बदलाव संभव नही है।
पंचायत मे जाना है, अपना काम कराना है, नारी संघ नें ठाना है, पंचायत मे जाना है। इसी नारे के साथ आज के प्रशिक्षण का समापन किया गया।
प्रशिक्षण मे सामुदायिक कार्यकर्त्ता पुनीता, शशी, रामहित हेमलता, शर्मीला, नारी संघ अगुवा लीडर सरिता, इंद्रावती, रेखा, गुड़िया,चमन,शोभा, गीता उपस्थित रही।

Post Comment

You May Have Missed