×

उधार का पैसा ना देना पड़े इसके लिए सर्राफा व्यवसाय में रची अपने साथ लूट की साजिश

पुलिस ने किया खुलासा,

ईस्ट इंडिया टाइम्स विशाल गुप्ता।

अम्बेडकरनगर।
क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी जलालपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना को। जलालपुर क्षेत्र अन्तर्गत मिथ्या लूट की घटना का खुलासा किया गया। जलालपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि वादी विनय कुमार पुत्र मनोज सोनी निवासी ग्राम रफीगंज थाना कटका जो कि अपने घर से हीरो स्ट्रीम बाइक से लाल रंग के पिट्टू बैग में उधार का 2.5 लाख रूपये व 45 ग्राम सोना लेकर विशाल सोनी पुत्र जय प्रकाश सोनी के आभूषण की दुकान मित्तूपुर रोड जलालपुर के यहाँ देने आ रहे थे तभी रास्ते में देवरिया कच्चापुल के पास समय लगभग 8.28 बजे दो अज्ञात बाईक सवार व्यक्ति आये जिन्होने वादी की बाइक को पैर से धक्का दे कर गिरा दिया व बैग छीनने का प्रयास करने लगे वादी के विरोध करने पर चाकू से हमला कर सर्राफा व्यवसाय के बैग मे लगभग 2 लाख 50 हजार नगदी एवं 45 ग्राम सोने का सामान लेकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली जलालपुर पर 2 अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसमे बाद मे धारा तरमीम कर धारा 309(4) कर दिया गया। घटना के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी जलालपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर घटना के सफल अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए गहनता से पूछताछ व साक्ष्य संकलन वादी विनय सोनी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में ढाई लाख रुपये तथा 45 ग्राम सोना लूट की सूचना पर सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से एक मोटरसाइकिल तथा दो व्यक्ति फरहान पुत्र स्व. अंसार निवासी रफीगंज थाना कटका, अनवर पुत्र सैय्यद निवासी रफीगंज थाना कटका को चिन्हित किया गया तथा रात्रि में उन दोनों व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर तथा साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर अनवर के घर से बरामद की गई तथा उक्त व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ करने पर उन दोनों के द्वारा बताया गया कि घटना वादी विनय कुमार पुत्र मनोज सोनी के कहने पर ही तीन दिन से सरैया पुल के पास प्लानिंग करके किया है। घटना में प्रयुक्त सब्जी काटने वाला चाकू अनवर द्वारा जलालपुर से खरीदा गया तथा यह चाकू अनवर द्वारा देवरिया पुल के पास वादी को दे दिया गया जिससे वह स्वंय को खरोचा लिया। तत्पश्चात अनवर एवं फरहान लाल रंग के पिड्डू बैग को लेकर लवैया मोढ़ रफीगंज के पास नहर में ले गये, जहाँ पर दोनों द्वारा पिट्टू बैग में रखे प्लास्टिक के खाली डिब्बों को जला दिया गया। जिसकी राख दोनों की निशानदेही पर बरामद की गई। तत्पश्चात दोनों नें खाली बैग को मरहरा गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। जिसे उनकी निशानदेही पर बरामद किया गया है। दोनों द्वारा बताया गया की सर्राफा व्यवसाय ने उक्त घटना करने के लिये कुछ पैसों का लालच दिया गया था। तत्पश्चात वादी को बुलाकर पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि महाजन का मुझपर बहुत कर्ज है। जिसमें विशाल का 4 लाख बकाया है। महाजनों का बकाया चुकानें में कुछ समय मिल जाये इस लिए यह घटना का षड्यंत्र रचकर कराया है। पुलिस टीम द्वारा झूठी लूट की घटना रचने वाले तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed