फिरोजाबाद ।

महिला कल्याण विभाग हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अनम अकाशा, अकाउंटेंट मोहिनी शर्मा एवं अरुण कुमार द्वारा जिला मेडिकल कॉलेज परिसर में मिशन शक्ति के तहत वृहद जन जागरुकता अभियान चलाया गया और मौके पर उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला आदि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए। राष्ट्रीय कृत टोल फ्री हेल्प लाइन नंबरों के विषय में जागरूक किया।

हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अनम अकाशा, अकाउंटेंट मोहिनी शर्मा , जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार, जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह एवं अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से रेड टेप मूवमेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अनम अकाशा ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों को बताते हुए पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं से संबंधित लैंगिक उत्पीड़न, कन्या सुमंगला योजना, दहेज प्रथा , कन्या भ्रूण हत्या , बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के साथ-साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया।

मोहिनी शर्मा ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वीमेन हेल्प नंबर 1090, डायल 112, घरेलू हिंसा 181, साइबर क्राइम 1930, क्षय रोगी हेल्पलाइन 1800116666, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ हेल्पलाइन 1800419023, नेशनल हाईवे अथॉरिटी हेल्पलाइन 1033, एंबुलेंस सेवा 102 व अन्य राष्ट्रीय कृत टोल फ्री हेल्प लाइन नंबरों के प्रति जागरूक किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *