ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

कमालगंज/फर्रूखाबाद।

कमालगंज थाना क्षेत्र में रिटायर्ड वीडिओ को धमकाकर सोने की चेन, अंगूठी व‌ मोबाइल फोन लूट लिया जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। कमालगंज के मोहल्ला शांति नगर द्वितीय निवासी जयप्रकाश सिंह की पुत्री नीलम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। नीलम राठौर ने पुलिस को अवगत कराया कि पिता यदुनाथ सिंह सोमवंशी
रिटायर्ड ग्राम विकास अधिकारी है उनके पास 5 अगस्त को दोपहर 2-30 मिनट पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया उसने कहा कि याकूतगज में बालीबाल का मैच हो रहा है। आप मैच‌ की रैफरी कर दीजिए। पिता बालीबाल के खिलाड़ी हैं। पिता याकूतगज जाने के लिए टेम्पो पर बैठे याकूतगज पहुंच कर पिता ने उसी अज्ञात व्यक्ति को काल‌ की और वह याकूतगज क्रासिंग पर मिला। अज्ञात व्यक्ति ने पिता यदुनाथ सिंह को‌ याकूतगज से टैम्पो में बैठाकर कुतुबपुर‌ बघार भोजपुर पर उतारा वह पिता को‌ बाग की तरफ ले गया। बाग में ले जाकर
पिता से गाली गलौज की‌ और‌ तमंचा लगाकर पिता गले में सोने की चैन व उंगली से सोने की अंगूठी तथा ओपो का A3 माडल मोबाइल छीन लिया और पिता को‌‌ धमकाकर भाग गया। थाना अध्यक्ष ने बताया मोबाइल फोन को‌‌ सर्विलांस पर लगाया गया है। फोन करने बाले‌ की‌ सीडीआर निकलवाई जा रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *