ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

मेरापुर/फर्रूखाबाद
थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव प्रकाश नगर में नाले की खुदाई को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। बीती शाम गांव प्रकाश नगर निवासी रामदास सिसोदिया का पड़ोस के ही युवक से नाले की खुदाई पर विवाद हो गया। विवाद इतना गहराया कि युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामदास को लाठी डंडे से पीटा। रामदास को बचाने आई उनकी पत्नी कुसमा देवी और उनकी पुत्री सविता को भी युवक ने मारा पीटा। तीनों के चोट लगने पर आज सुबह सीएचसी में भर्ती करवाया गया। रामदास की पत्नी कुसमा देवी ने आरोप लगाया कि शाम को थाना मेरापुर में युवक और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के बाद जब घर लौटे तो मंगलवार रात करीब 3:00 बजे युवक और उसके साथी ने घर के छप्पर और पन्नी में आग लगा दी। ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से नाले की खुदाई कराई जा रही है इसी को लेकर रामदास और उसके पड़ोसी युवक के बीच विवाद हो गया। मेरापुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया कि नाले की खुदाई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। एक पक्ष से शिकायत का प्रार्थना पत्र मिल गया है। जांच होने के बाद दोषी पाए जाने वाले पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।