ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।

प्रशासन ने प्रमुख सट्टा माफिया हसनैन गिरोह के सक्रिय सदस्य सर्वेश पाल एवं उनकी पत्नी श्रीमती नीरज के करोड़ों रुपए का कीमती रेस्टोरेंट कुर्क कर लिया। कोतवाली फतेहगढ़ मोहल्ला पालीवाल वाली गली वेवर रोड निवासी सट्टा माफिया सर्वेश पाल व उसकी पत्नी श्रीमती नीरज का बेवर रोड पर न्यू बजरंग फैमिली रेस्टोरेंट था। कार्यवाहक तहसीलदार सनी कनोजिया ने मऊदरवाजा थानाध्यक्ष बलराज भाटी एवं फतेहगढ़ प्रभारी रणविजय सिंह के सहयोग से उक्त रेस्टोरेंट कुर्क कर लिया कुर्की से पूर्व ढोल बजबाकर मुनादी कराई गई। रेस्टोरेंट की कीमत 3 करोड़ 15 लाख रुपए है। सर्वेश व उनकी पत्नी की अभी तक
6 करोड़ 50 लाख 15 हजार 95 रुपए कीमती सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है। जबकि सट्टा माफिया हसनैन ‌की‌ 13 करोड़ 64 लाख 70 हजार 965 रुपए की सम्पत्ति कुर्क की गई है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *