धामपुर में बाबा खाटू श्याम जी महाराज के जन्मोत्सव के प्रथम दिन निकल गई झंडा यात्रा।
बाक्स:- 8 नवंबर को सजेगी बाबा का दरबार, भजनों के माध्यम से होगी बाबा की जय जयकार।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241107-WA0018-1024x1024.jpg)
मुनीश उपाध्याय
बिजनौर /धामपुर:- जनपद बिजनौर के नगर धामपुर की अग्रणी धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित दो दिवसीय पंचम श्री श्याम जन्मोत्सव के पहले दिन नगर में विशाल निशान यात्रा निकाली गई । जिसमें शामिल 151 निशान ध्वज धारी महिलाएं श्याम बाबा का गुणगान करते चल रही थी । निशान यात्रा में एक सुसज्जित वाहन पर सजाया गया बाबा खाटू श्याम का दरबार तथा उसके समक्ष प्रचलित की गई ज्योति आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रहे। इसके अतिरिक्त यात्रा में शामिल डीजे पर बाबा खाटू श्याम के दरबार के सेवादारों ने भावपूर्ण नृत्य एवं बाबा की जय जयकार के साथ पूरे नगर को श्याम मय बना दिया। यात्रा का नगर में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा आदि से स्वागत किया गया । धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल के संस्थापक आचार्य पंडित विकास वशिष्ठ जी महाराज के संरक्षण में बाबा के दरबार से जुड़े सभी सेवादारों के सहयोग से निकाली गई इस निशान ध्वज यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में नगर पालिका परिषद धामपुर के पूर्व अध्यक्ष राजू गुप्ता ,समाजसेवी वीरेंद्र कुमार रस्तोगी ,वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन ,एवं डॉक्टर अनिल शर्मा, अनिल, बाबा सोम गिरी जी महाराज ,कुलदीप कुमार शर्मा, धार्मिक संस्था श्रीमद् हनुमत सेवा समिति के संस्थापक सुभाष चंद्र कौशिक एवं अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार वर्मा तथा संरक्षक पंकज भटनागर , मुनीश उपाध्याय,प्रसिद्ध समाजसेवी गणेश मराठा संजू गोस्वामी आदि ने नारियल फोड़ कर किया। इन सभी अतिथियों को संस्था की ओर से पटके पहना कर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर आयोजित सामूहिक पूजन कार्यक्रम के पुरोहित प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा वाचक आचार्य पंडित गौरव कृष्ण भारद्वाज जी महाराज रहे। जिन्होंने पूर्ण विधि विधान एवं प्रभावी मंत्र उच्चारण के बीच पूजन कार्यक्रम संपादित कराया। यात्रा में जहां महिलाओं ने हाथों में ध्वज धारण करके बड़ी संख्या में भाग लिया। वहीं बाबा के दरबार से जुड़े सेवादारों ने भी बहुत बड़ी संख्या में सहभागिता की । निर्धारित मार्गो की परिक्रमा के बाद उक्त निशान यात्रा नेताजी सुभाष चंद्र बोस मार्ग स्थित शुभम मंडप में पहुंचकर संपन्न हुई । दो दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आचार्य पंडित विकास वशिष्ठ जी महाराज ने बताया कि 8 नवंबर शुक्रवार को रात्रि के समय शुभम मंडप में ही बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा । और विशाल कीर्तन का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि दरबार में अलौकिक शृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग ,इत्र बौछार ,पेड़ा भोग ,चूरमा भोग, केक भोग ,आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि विशाल कीर्तन में कन्नौज से आने वाले प्रसिद्ध भजन गायक संदीप मस्ताना तथा बाबा खाटू श्याम के दरबार की समर्पित सेविका नेहा मुरादाबाद अपने भजनों की प्रभावी प्रस्तुतियां देंगे।
Post Comment