×

दोघट पुलिस ने चैकिंग के दौरान पशु क्रूरता अधिनियम में 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौतl
थाना क्षेत्र दोघट पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 पशु तस्करो को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 37 पशु व तीन गाड़ी बरामद की , दोघट थाना पुलिस एस आई कृपेंद्र सिंह, एस आई राकेश कुमार शर्मा, संजय पूनिया, रविंद्र कुमार, अनिल कुमार के साथ मिलकर दहा/ दोघट मार्ग पर बरियार लगा कर चैकिंग कर रहीं थी तभी दहा की और से एक गाड़ी आयशर कैटर हरियाणा नंम्बर व दो पिक आप गाड़ी यूपी 15 को रोक कर तलाशी लेने पर उनमें क्रूरता पूर्वक भरे हुए 37 पशु बरामद किये तथा तीन अभियुक्त सलीम पुत्र मोहम्मद दीन निवासी बागपत, व मोहम्मद साकिब पुत्र इस्लाम निवासी सरधना, एवं जुल्फिकार पुत्र हफीजूद्दीन निवासी दौराला को हिरासत में लिया तथा तीनों गाड़ियों को शिज किया गया

Post Comment

You May Have Missed