गुरुद्वारे में आयोजित किया गया विशेष कीर्तन दरबार एवं गुरु वाणी विचार समारोह।
मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/ धामपुर:- जनपद बिजनौर के नगर धामपुर स्थित धामपुर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आयोजित विशेष कीर्तन दरबार एवं गुरु वाणी विचार समारोह में दिल्ली से पधारे देश के प्रसिद्ध भाई चरनजीत सिंह हीरा जी के रागी जत्थे ने गुरुवाणी के अमोलक कीर्तन की विभिन्न प्रभावी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम स्थल को गुरबाणीमय बना दिया इस दौरान संगत समूह ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल तथा वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के जयकारों के बीच प्रत्येक प्रस्तुति को भरपूर प्रोत्साहन एवं सम्मान प्रदान किया गुरुद्वारा के दीवान हाल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के संरक्षक एवं नितनेमी जत्थे के जत्थेदार सरदार जोगिंदर पाल सिंह मेहंदीरत्ता एवं गुरु घर की समर्पित और निष्ठावान सेविका बीबी परमजीत कौर मेहंदीरत्ता तथा सरदार परविंदर सिंह मेहंदीरत्ता के समूचे परिवार की ओर से चल रहे आनंद कारज से संबंधित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन दिवसीय अखंड पाठ को पूर्णता दिलाते हुए किया गया इसके बाद गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह ने अपने सहयोगी तबला वादक सरदार गुरदीप सिंह खालसा के सहयोग से गुरुवाणी कीर्तन प्रस्तुत किया जबकि दिल्ली से पधारे भाई चरनजीत सिंह हीरा के रागी जत्थे ने तो अपनी प्रत्येक प्रस्तुति के माध्यम से पूरे वातावरण को गुरु वाणी मय बनाते हुए संगत समूह से वाहेगुरु वाहेगुरु का सामूहिक उच्चारण भी कराया उन्होंने आयोजक परिवार को सरदार परविंदर सिंह मेहंदी रत्ता के आनंद कारज के संबंध में दी गई बधाई के रूप में प्रस्तुत किए गए गुरु वाणी कीर्तन पर भी भरपूर प्रशंसा अर्जित की भाई चरनजीत सिंह हीरा द्वारा प्रस्तुत किए गए गुरु वाणी शब्दों में मन क्यों बैराग करेगा सतगुरु मेरा पूरा के अलावा बिन भागा सत्संग ना लभै बिन संगत मैल भरीजै जीओ के साथ ही तेरे भरोसे प्यार मैं लाड लडाया लख खुशियां पातशाहियां जे सतगुरु नदर करे निमख एक हर नाम दे मेरा मन तन शीतल होय आदि की प्रस्तुतियों को संगत ने बेहद पसंद किया इसके अलावा कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सरदार जोगिंदर पाल सिंह मेहंदी रत्ता के विशेष अनुरोध पर जत्थे द्वारा प्रस्तुत किए गए गुरु वाणी शब्द पूता माता की आशीष निमख ना विसरो तुमको हर-हर सदा भजो जगदीश की प्रस्तुति ने तो उपस्थित संगत समूह की सीधी वाहेगुरु से लौ ही लगा दी समूची संगत ने जत्थेदार सरदार जोगिंदर पाल सिंह मेहंदी रत्ता द्वारा विशेष अनुरोध करके बुलाए गए इस रागी जत्थे के धामपुर आगमन को गुरमुख परिवारों की उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए समूचे मेहंदी रत्ता परिवार को सरदार परविंदर सिंह मेहंदी रत्ता के इसी माह आयोजित होने वाले आनंद कारज की भी लख लख बधाइयां दी गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट एवं सचिव सरदार गुरु चरण सिंह चावला ने दिल्ली से पधारे भाई चरनजीत सिंह के रागी जत्थे की प्रत्येक प्रस्तुति को सराहते हुए कहा कि उनके नाम के साथ जो हीरा शब्द जुड़ा हुआ है उसी के अनुरूप वे वास्तव में गुरु वाणी कीर्तन प्रस्तुति के मामले में पंथ के हीरा ही है उन्होंने गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार जोगिंदर पाल सिंह मेहंदी रत्ता द्वारा आनंद कारज से पूर्व गुरु घर में पहुंचकर आयोजित किए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन दिवसीय अखंड पाठ को पूरे मेहंदी रखना परिवार की उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए कहा कि जो भी गुरमुख परिवार अपने कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व गुरु का ओट आसरा लेते हैं उन पर वाहेगुरु की अपार कृपा बनी रहती है और संबंधित कार्यों को सफलता भी मिलती है दिल्ली से पधारे रागी जत्थे को गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सरदार जोगिंदर पाल सिंह मेहंदी रत्ता तथा गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट एवं सचिव सरदार गुरु चरण सिंह चावला ने जयकारों के बीच सरोपा भेंट करके सम्मानित भी किया इसके अतिरिक्त विशेष कीर्तन दरबार एवं गुरु वाणी विचार समारोह के मुख्य आयोजको सरदार जोगिंदर पाल सिंह मेहंदीरत्ता गुरु घर की सेविका परमजीत कौर मेहंदी रत्ता एवं सरदार परविंदर सिंह मेहंदीरत्ता को भी सरोपा भेंट करके सम्मान प्रदान किया गया सम्मान कार्यक्रम में स्त्री सत्संग सभा की जत्थेदार बीबी महेंद्र कौर खालसा की भी समर्पित एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुरमुख परिवारों ने भाग लेकर श्रद्धा भावना प्रदर्शित की कार्यक्रम का समापन विशाल लंगर से किया गया
Post Comment