×

सिरसली गाँव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रागण में पुलिस विभाग के तत्वावधान में जन जागरूकता गोष्टी का हुआ अयोजन

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत
थाना क्षेत्र बिनौली: सिरसली गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में बुधवार को पुलिस विभाग के तत्वावधान में जन जागरुकता गोष्ठी हुई। जिसमे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को साईबर अपराध यातायात नियमो व महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया।
गोष्ठी में एसडीएम बडौत मनीष यादव ने महिलाओ को अपने मताधिकार का प्रयोग करने व अपना वोट स्थानीय बीएलओ से मिलकर बनवाने तथा ग्रामीणों से यातायात नियमो का पालन करने का आहवान किया। सीओ ट्रैफ़िक विजय तोमर ने ट्रैफ़िक नियमो की जानकारी देकर उनका पालन करने को जागरूक किया। प्रशिक्षु सीओ सोहन चौरसिया ने
साईबर अपराध से सतर्क रहने को जागरूक किया। महिला थाना प्रभारी बबीता चौधरी व क्राइम ब्रांच एसआई मनु सक्सेना ने महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर अपनी शिकायत दर्ज कराने को महिलाओ को प्रेरित किया। मास्टर कमल तोमर के संचालन में
हुई गोष्ठी में इंस्पेक्टर कुलदीप तोमर, ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर सतेंद्र यादव, एसआई बिजेंद्र राणा, महिला एसआई दीपशिखा, शिलेश चौधरी, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर, सतबीर प्रधान, प्रवीण तोमर, ओमवीर सिंह, कालूराम आर्य, चंद्रपाल, रणबीर, पूजा ढाका, अजिता रानी, प्रतिभा मलिक, अनिता, मंजू, स्नेहलता आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed