×

निशुल्क होम्योपैथी औषधि वितरण की

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: आयुष्मान आरोग्य मंदिर(आयुष) बाजपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शिखा सम्मल द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहादुरगंज मे आयुर्विद्या शिविर आयोजित किया गया। होम्योपैथिक शिविर में 30 लाभार्थियों ने प्रतिभा किया।छात्र छात्राओ हेतु आयुष चिकित्सा ,आहार ,दिनचर्या संबंधी पुस्तकें एव आयुष संबधी चित्रकला प्रतियोगिता,योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया तथा उपस्थित छात्रो का स्वास्थ परिक्षण कर निशुल्क होम्योपैथी औषधि वितरण की गई साथ ही स्वास्थ परिक्षण कार्ड व प्रमाण पत्र बनाए गए। विद्यालय को स्टैंड, बैनर, आयुर्विध्या से सम्बन्धित पैंपलेट व पेन ड्राइव (होम्योपैथी सम्बन्धित जानकारी) दी गई। परिसर मे स्टाफ व छात्र छात्राओ के साथ 10 औषधीय गुण रहित पैध का वितरण एव रोपण किया।फार्मेसिस्ट वतन कुमार एव योग अनुदेशक कुलदीप सिंह द्वारा आयोजन तथा प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह बाजवा एवं स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Previous post

सी पी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित मेमोरियल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 12 से 14 नवंबर तक आयोजित की जाएगी अंतरविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता

Next post

पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस के हौंसले बुलंद हैं और अपराधियों पर पुलिस का कहर जारी है। आज सुबह पुलिस ने कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में अंतर्राज्यीय चैन स्नेचरों का एनकाउंटर कर अस्पताल पहुंचा दिया

Post Comment

You May Have Missed