×

दादा मियाँ रहमतुल्लाह अलैह का 43 वा उर्स बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम बद्रीपुर में स्थित हजरत हाफ़िज़ अब्दुलस्समद शाह साहब ( दादा मियाँ रहमतुल्लाह अलैह) खैरा फार्म बेरिया रोड बद्रीपुर में कदीमी शानो शौकत के साथ 43 वा उर्स मनाया गया। उर्स में उनके मजार पर श्रद्धालुओं द्वारा चादर भी चढ़ाई गई क्षेत्र वासियों व देश के लिए अमन चैन की दुआएं की गई। इस मौके पर हाजी जी रईस अहमद मियाँ, कृपाल सिंह खैरा, सुरेन्द्रपाल सिंह खैरा, बलराज सिंह, विक्रमजीत सिंह खैरा, करनवीर सिंह खैरा सिमरनजीत सिंह व अन्य लोग मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed