×

बडौत पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/बड़ौत। बिजरौल निवासी देवेंद्र पुत्र स्व 0 रामचंद्र सिंह पुलिस को तहरीर देकर आवगत कराया आरोपी शांतनु पुत्र ओमपाल , विशु पुत्र सहदेव, शुभम पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम बिजरौल थाना कोतवाली बडौत व एक अज्ञात द्वारा उसके पुत्र सन्नी की हत्या कर दी तथा साक्ष मिटाने की नियत से शव को नव निर्मित दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के पास फेंक दिया , प्राप्त तहरीर के आधार पर बडौत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चहल, व निरिक्षक , विनोद कुमार , सुरेश कुमार, अमित कुमार , भरत सिंह , तरूण कुमार ने मुखबिर की सुचना पर बिजरौल ग्राम में दबिश देकर विशु पुत्र सहदेव को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की जिसमें विशु ने हत्या में शामिल होने की बात कबूली उसने बताया सन्नी की हत्या लाठी डंडे से मारपीट कर की गई थी तथा साक्ष मिटाने के उद्देश्य से शव को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी HR 55AN 1656 में डालकर नवनिर्मित दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के पास फेक दिया,पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू करदी शेष आरोपियों को तलाश में जुटी है।

Post Comment

You May Have Missed