50 हजार के इनामियां हिस्ट्रीशीटर से पुलिस की मुठभेड़गोली लगने से हुआ घायल, 13 साल से चल रहा था फरार,
ईस्ट इंडिया टाइम्स सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद। 13 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामियां हिस्ट्रीशीटर से सिरसागंज पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे सिरसागंज थाना क्षेत्र के सूरजपुर नहर के पास 50000 के इनामियां और 13 साल से फरार चल रहे बदमाश कुलदीप पुत्र बलवंत निवासी कश्मीरा थाना शिकोहाबाद से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी वर्ष 2011 से थाना सिरसागंज से वांछित चल रहा था, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी लेकिन वह चकमा देकर इधर-उधर घूम रहा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
Post Comment