×

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शरीर और सिर में गम्भीर चोट के कारण हुई थी मौत

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। कोतवाली गुरसहायगंज समधन के पास रेलवे रेलवे ट्रैक पर मिले किशोर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सिर में गंभीर चोट से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों ने हत्या का आरोप भी लगाया था। पुलिस जांच की बात कह रही है। सोमवार शाम करीब चार बजे किशोर का शव घर पहुंचा। ताहपुर निवासी किसान लल्लू सिंह यादव का पुत्र बड़े उर्फ विवेक का शव समधन रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह करीब दस बजे लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाॅक्टर के अनुसार शरीर पर चोटें और खरोंच के अलावा सिर में गंभीर चोट लगने से ब्रेन हेमरेज से मौत की पुष्टि हुई है।विवेक 31 अक्तूबर दीपावली के दिन लापता हो गया था। 17 दिन बाद उसका शव मिला, लेकिन साइकिल अभी नहीं मिली है जो एक राज बनी है। परिजनों ने बताया कि विवेक साइकिल लेकर निकला था, वह कहां गायब हुई है। चचेरे भाई मोहित कुमार ने हत्या का आरोप लगाया है।सोमवार को परिजनों ने देर शाम गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया है। गुरसहायगंज कोतवाल आलोक कुमार दुबे का कहना है कि थाना तालग्राम में गुमशुदगी दर्ज है। किशोर मानसिक रूप से कमजोर था। तहरीर मिलेगी तो जांच कराई जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed