×

वर्ल्ड टॉयलेट डे (19.11. 2024) के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने कहाअच्छे शौचालयों वाली पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ शौचालयों वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। आज वर्ल्ड टॉयलेट डे (दिनांक 19.11. 2024) के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फर्रुखाबाद की बैठक संपन्न हुई । जिसमें डीएम ने 19 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर (राष्ट्रीय मानवा धिकार दिवस) तक विभिन्न गतिविधियों को संचालित किए जाने का निर्देश दिया।
मुख्य रूप से ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों का मरम्मत रंगाई पुताई एवं अन्य रिट्रोफिटिंग के कार्य इस अभियान पीरियड में कराकर उसके फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया एवं ट्विटर पर हैसबेक करना है। इसके साथ ही इस अभियान में व्यक्तिगत शौचालयों के रेट्रोफिटिंग का कार्य करा कर उसके भी फोटोग्राफ अपलोड करने हैं। प्रत्येक विकासखंड से अच्छे दो सामुदायिक शौचालयों के फोटोग्राफ जिला मुख्यालय भेजे जाएंगे। इसी प्रकार प्रत्येक विकास खंड से 3 अच्छे शौचालयों के फोटोग्राफ जिले को प्रेषित किए जाएंगे। इसमें से 3 अच्छे सामुदायिक शौचालयों का चयन करके उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।
पांच व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों का चयन कर उनको सम्मानित किया जाएगा। यह कार्य इस कार्यक्रम के समापन दिवस 10 दिसंबर को समारोह के रूप में किया जाना है। इसी अभियान में ग्राम पंचायत में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए उन्हें शौचालय के लिए स्वीकृति पत्र भी प्रदान किये जायेगे।

Post Comment

You May Have Missed