×

अपर जिलाधिकारी ने होटल मालिक खालिद उर्फ रज्जू को किया तीन माह के लिए जिला बदर।

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
होटल मालिक खालिद उर्फ रज्जू को अपर जिलाधिकारी के आदेश पर तीन माह के लिए जिला बदर किया गया है| खालिद पर कई आपराधिक मामले दर्ज है|
फतेहगढ़ के सिबिल लाइन फतेहगढ़ निवासी खालिद उर्फ रज्जू पुत्र इरशाद अली पर लगभग 14 आपराधिक मामले दर्ज है| जिसमे हत्या, जान लेवा हमला, डकैती, एससी/एसटी एक्ट आदि के मामले शामिल हैं | अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति नें एसपी फतेहगढ़ व कोतवाली फतेहगढ़ की आख्या के आधार पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई के दौरान खालिद को तीन महीने के लिए जिला बदर किया है |

Previous post

पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वाले 135 वाहनों का किया चालान

Next post

वर्ल्ड टॉयलेट डे (19.11. 2024) के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने कहाअच्छे शौचालयों वाली पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित

Post Comment

You May Have Missed