×

मुलायम सिंह ने ही उत्तराखंड राज्य बनाने का प्रस्ताव भेजा था:अरविंद यादव

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्य मंत्री पदम भूषण प्राप्त मुलायम सिंह यादव की जयंती समाजवादी कार्यालय काम्प्लेक्स बाज़पुर में विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मों आज़म के नेतृत्व में मनायी गई।कार्यक्रम का संचालन अरविंद दिवाकर प्रदेश सचिव ने किया कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बारे में विचार गोष्ठी का आयोजन कियाउनके चित्र पर फूल चढ़ाकर जयंती मनायी गई मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद यादव शामिल हुए यादव ने बताया कि उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने और गैरसैंण को राजधानी बनाने का पहला प्रस्ताव और ड्राफ्ट तैयार कर केंद्र को भेजने वाले पहले नेता मुलायम सिंह यादव ही थे. मुलायम सिंह यादव जब पहली बार साल 1989 में जनता दल से मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र के लोगों से वादा किया कि वो अलग राज्य बनाएंगे. उसी दौरान मुलायम सिंह ने अलग राज्य बनाने का ड्राफ्ट केंद्र सरकार को भेजा था. राज्य गठन के लिए कौशिक कमेटी बनाई. उसके बाद मुलायम सिंह यादव जब दूसरी बार 1993 में समाजवादी पार्टी से मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कौशिक कमेटी बनाने का निर्णय लिया, जिसका अध्यक्ष तत्कालीन कैबिनेट मंत्री रमाशंकर कौशिक को बनाया गया।इसी कमेटी ने उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने की रिपोर्ट तैयार की।पहली बैठक लखनऊ, दूसरी बैठक अल्मोड़ा में तो तीसरी बैठक पौड़ी में की गई. जबकि, चौथी बैठक काशीपुर और पांचवी बैठक फिर से लखनऊ में की गई।मुलायम सिंह आरंभ से ही एक आत्म निर्भर उत्तराखण्ड बनाए जाने के पक्षधर थे।.इस मौक़े पर अरविंद यादव, अरविंद दिवाकर,अशोक यादव विशाल यादव,नितिन दिवाकर, रहीस लाला,मोहम्मद आजम ल,नदीम,राहुल यादव, कुलदीप सिंह, रवि,दीपक कुमार,एडवोकेट फैसल,अजय कुमार,सलीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed