×

चंदनपुरा के ग्रामीणों ने द्वितीय प्राइमरी में मतदान केंद्र बनाने की मांग की

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ; आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: ग्राम चंदनपुरा के प्रथम प्राइमरी पाठशाला में मतदान केंद्र बनाए जाने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने उप ग्राम प्रधान अमरजीत के नेतृत्व में द्वितीय प्राइमरी पाठशाला में मतदान केंद्र बनाए जाने की मांग को लेकर विडिओ कै एस बिष्ट को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की।उप ग्राम प्रधान अमरजीत सिंह ने बताया प्रथम प्राइमरी पाठशाला में मतदान केंद्र पूर्व में बनाया गया था जिसमें सिर्फ एक वार्ड है लगभग 50 मतदाता है द्वितीय प्राइमरी पाठशाला के क्षेत्र के अंतर्गत 6 वार्ड है लगभग 1000 मतदाता है। प्रथम प्राइमरी पाठशाला में मतदान केंद्र पर मतदाताओं को वोट डालने के लिए लगभग तीन-चार किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है।द्वितीय प्राइमरी पाठशाला में पूरी सुविधा से उपलब्ध है यहां पर लगभग 1000 मतदाता है यहां पर मतदान केंद्र बनाया जाए। ग्राम प्रधान द्वारा अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है प्रथम प्राइमरी पाठशाला के क्षेत्र में एक वार्ड आता है लगभग 50 मतदाता है। जहां पर 1000 मतदाता है वहां पर बोलिंग मतदान केंद्र बनाने नहीं दिया जा रहा है उन्होंने वीडिओ से निष्पक्ष जांच कर मतदान केंद्र बनाए जाने की मांग की।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि मतदान केंद्र द्वितीय प्राइमरी पाठशाला में नहीं बनाया गया तो मजबूर होकर ग्रामीणों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वही वीडिओ के एस विष्ट ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ क्षेत्र के लेखपाल को भेज कर जांच करवा निष्पक्ष कार्रवाई कर मतदान केंद्र बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर दलजीत सिंह,संजीव कुमार, अमरजीत सिंह,जागीर सिंह, करमजीत सिंह,नरेंद्र सिंह,कुलविंदर सिंह,मनजीत सिंह,परमजीत सिंह, रनजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed