×

बबलू घाट पर माइनिंग कंपनी द्वारा जेसीबी-पोकलैंड से खनन करने के विरोध में खनन कारोबारीयों ने एसडीएम कोर्ट पर किया प्रदर्शन

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर; कोसी नदी क्षेत्र के अंतर्गत बबलू घाट पर माइनिंग कंपनी द्वारा सरकार से खनन का पट्टा स्वीकृत कराकर जेसीबी पोकलैंड मशीन से खनन करने के विरोध में लगभग आधा दर्जन ग्राम सभाओ के आक्रोशित दर्जनों खनन कारोबारीयों ने एसडीएम कोर्ट पर प्रदर्शन कर जिला अधिकारी उदय राज सिंह को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को सौंप कर पोकलैंड मशीन एवं जेसीबी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। ग्राम राम जीवनपुर,हाथीकुंड,लक्ष्मीपुर, सरकारा,रतनपुरा,मेहताब बंन,मड़ैया बक्शी,आदि क्षेत्र खनन कारोबारीयों ने बताया कोसी एवं दवका नदी क्षेत्र में पोकलैंड जेसीबी पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है।माइनिंग कंपनी द्वारा बबलू घाट के क्षेत्र में सरकार से खंनन का पट्टा स्वीकृत कराकर पोकलैंड मशीन एवं जेसीबी से खनन करने की माइनिंग कंपनी ने खनन करने योजना पूरी तरह से तैयार कर ली गई है। जबकि सरकार द्वारा खनन एक्ट अधिनियम के तहत जेसीबी पोकलैंड मशीन पर प्रतिबंध लगाया गया है।लेकिन सरकार द्वारा माइनिंग कंपनी को पोकलैंड जेसीबी मशीन से खनन करने की परमिशन देने की जानकारी मिली है। जिसकी वजह से कोशी व दवका क्षेत्र में खनन कारोबारी से लेकर खनन श्रमिक भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने जिलाधिकारी उदय राज सिंह से पोकलैंड मशीन एवं जेसीबी पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो मजबूर होकर भारी संख्या बल के साथ आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस मौके पर मनजीत सिंह,विक्की सिंह, रामपाल,दर्शन सिंह,मलकीत सिंह, रवि कुमार,अशोक कुमार,सुखविंदर सिंह,विक्रम सिंह,प्रमोद कुमार,बंटी, गुल्लू,बबलू,सोनू शर्मा आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed